मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में रहेगा दो दिन का टोटल लॉकडाउन

By AV NEWS

एमपी के शहरी क्षेत्रों में अब शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन

सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया फैसला

छिंदवाड़ा में आज से सात दिन के लिए लॉकडाउन लागू

मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

भोपाल:एमपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज ने बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने सुबह में राज्य के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसके बाद यह फैसला लिया है कि प्रदेश में दो दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में अब दो दिन लॉकडाउन रहेगा।शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यह लॉकडाउन शहरी क्षेत्रों में रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा। सीएम हाउस में शिवराज ने इसे लेकर प्रदेश के वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।शुक्रवार शाम 6 से सोमवार के सुबह 6 बजे तक लगातार लॉकडाउन 60 घंटे का रहेगा। CM ने कहा कि मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था।

सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। इनकी टाइमिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी।शनिवार और रविवार दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे।

Share This Article