मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी,सावधानी जरूरी

By AV NEWS

मध्य प्रदेश में 49 दिन के कर्फ्यू के बाद 1 जून से अनलॉक शुरू होने से लोगों को राहत मिल गई है। प्रदेश में करोना की रफ्तार कर्फ्यू शुरू होने से पहले जैसी हो गई है। 1 जून को 991 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमितों का आंकड़ा 75 दिन बाद एक हजार से नीचे आया है। एक्टिव केस घटकर 17 हजार 136 हो गए हैं। अस्पतालों में अब 7 हजार से कम मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले प्रदेश में 30 मार्च को 917 केस मिले थे।

प्रदेश में इंदौर को छोड़कर शेष 51 जिलों में 7 दिनों की पॉजिटिविटी दर 5% या उससे कम है। यदि यह कम होती है या स्थिर रहती है, तो कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ा दी जाएगी, लेकिन कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा 8113 के पार हो गया है।

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों ने दम तोड़ा है। 31 जिलों में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई, जबकि 10 जिलों में सिर्फ 1-1 मौत हुई है। महानगरों की बात करें, तो इंदौर और जबलपुर में 4-4 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं भोपाल और ग्वालियर में 2-2 लोगों की कोरोना से जान गई है।

14 जिलों में 5 या उससे कम संक्रमित मिले
पिछले 24 घंटे में अलीराजपुर में एक भी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, जबकि 14 जिलों में 5 या इससे कम केस आए हैं। भिंड और हरदा में मात्र 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। खंडवा, डिंडौरी और दमोह में 2-2 केस मिले। प्रदेश में सबसे ज्यदा इंदौर में 338, भोपाल में 191, जबलपुर में 83 व ग्वालियर में 29 नए संक्रमित मिले हैं।

Share This Article