माता का ज्ञान बच्चे को महान बनाता है

By AV NEWS

शिक्षण प्रशिक्षण से योग्यता बढ़ती है। नारी सशक्तिकरण वर्ष में नारी शक्ति को आगे बढ़कर सशक्तिकरण अभियान को गति प्रदान करनी होगी। शांतिकुंज हरिद्वार से आपकी योग्यता बढ़ाने प्रतिभा निखारने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। क्योंकि माता ही हो यदि अज्ञान’ तो बच्चे कैसे बने महान। हर माता को भारतीय संस्कृति का ज्ञान आवश्यक है।

यह बात शकुंतला साहू टोली नायक शांतिकुंज ने गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर पांच दिवसीय महिला प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ सत्र में व्यक्त किए। यहां पर रविवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिसमें उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर जिले से 70 से अधिक बहिनें भागीदारी कर रही हैं। शांतिकुंज हरिद्वार से आईं कोशल्या दीदी कर्मकांड तथा उमा दीदी ढपली प्रशिक्षण दे रहीं हैं। समन्वयक मोहनलाल जोशी, महेश केवट, माधुरी सोलंकी, उर्मिला तोमर ने देव पूजन किया। संचालन नीति टंडन ने किया।

Share This Article