Advertisement

म्हारा घर में पधारो…पर्व का उल्लास, घरों और पांडालों में विराजे श्री गणेश

पर्व का उल्लास, घरों और पांडालों में विराजे श्री गणेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आज से दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुुरुआत

उज्जैन।आज श्री गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई। चारों ओर पर्व का उल्लास छाया हुआ है। भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाओं को घर और पांडालों में ले जाकर विराजित किया जा रहा है। दस दिनों तक गणेश आराधना की जाएगी। वहीं गणेश मंदिरों में भी सुगंधित फूलों से सजावट की गई हैं। दर्शनों के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।

Advertisement

श्रावण मास से पर्वों की शुरुआत हुई। दो साल बाद कोरोना की पाबंदी नहीं होने के कारण सभी पर्व उत्साह से मनाए जा रहे हैं। आज से दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुुरुआत हुई। दुकानों पर प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) और मिट्टी की प्रतिमाओं की बिक्री हो रही हैं।

Advertisement

छोटी प्रतिमाओं के दाम 50 रुपए से लेकर 500 रुपए और बड़ी प्रतिमाएं 2 से लेकर 10हजार रुपए तक हैं। सार्वजनिक मंडलों द्वारा आर्डर पर प्रतिमाओं का निर्माण करवाया गया है। सुबह से बड़े आकार की प्रतिमाएं धूमधाम से वाहनों में रखकर ले जा रहे हैं।

शहर में कई जगह पर अस्थायी दुकानें लगी है जहां अलग-अलग स्वरूप की गणेश प्रतिमाओं की बिक्री हो रही हैं। धोती-साफे और मोतियों से सजी ये प्रतिमाएं लुभा रही हैं। बाजार में गणेश प्रतिमाओं के आकार के अनुसार अलग-अलग प्रकार के हार और माला उपलब्ध हैं। इनमें गोल्डन, सिल्वर, कलर मोती, चमक, फुंदे आदि के हार २० रुपए से लेकर 150 रुपए तक में उपलब्ध है।

पांडालों की सुरक्षा को लेकर बैठक…

चिंतामण गणेश मंदिर में मोदक प्रसाद काउंटर

चिंतामण गणेश मंदिर श्रद्धालुओं को सशुल्क मोदक प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने दुग्ध संघ से अनुबंध किया है। गणेश चतुर्थी पर बुधवार को कलेक्टर आशीषसिंह ने प्रसाद काउंटर का शुभारंभ किया। चिंतामण गणेश मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा स्थापित काउंटर पर 110 रु. की कीमत पर 250 ग्राम मोदक विक्रय किया जाएगा। अनुबंध के तहत दुग्ध संघ उज्जैन द्वारा मोदक तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles