Advertisement

यूडीए के मकान आवंटन में गड़बड़ी की सीएम को शिकायत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन फर्जी दस्तावाजों से यूडीए के मकान आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत सीएम को कर कार्रवाई की मांग की गई है। यूडीए में मकान आवंटन में गड़बड़ी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर अब मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास पहुंचा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानीउत्तराधिकारी संगठन ने सीएम डॉ. यादव को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा कर भार्गव नगर योजना में मकान नंबर 8-9 आवंटित कराया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मामले में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संभागीय अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया 27 साल पहले (2015) दिवंगत हो चुके सागर जिले के खुराई निवासी स्व. सुदामा प्रसाद अग्रवाल के नाम इस संदर्भ फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था।

आपराधिक केस दर्ज की मांग

Advertisement

एलपी भार्गव नगर योजना के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के ईडब्ल्यूएस भवनं क्रमांक 8/9 को कूटरचित दस्तावेजों से आवंटित करा लिया था। मृत हो चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर शपथ पत्र, उनका फोटो, हस्ताक्षर कर मकान का आवंटन किए जाने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 197, 201, 205, 420, 467, 468, 471, 193 व 120बी के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संभागीय अध्यक्ष संजय चौबे व जिला अध्यक्ष मनीष मेहता ने बताया कि प्राधिकरण के थर्ड क्लास लिपिक प्रवीण गेहलोत को निलंबित किया गया लेकिन बाद में विभागीय जांच के नाम पर प्रकरण कागजों में दफन हो गया यूडीए क्लर्क प्रवीण गेहलोत ने धांधली को अंजाम दिया था। चौबे ने कहा कि अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन इस मामले में कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेगा।

Advertisement

Related Articles