मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कोरोना की रफ्तार में एक बार फिर तेजी आने पर प्रशासन शहर में सख्ती बढ़ाने जा रहा है। शहर में संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिये अब 2 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार रात 10 बजे से होगी और सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। 58 घंटों की इस टोटल लॉकडाउन की अवधि में सिर्फ दूध की सप्लाई और मेडिकल दुकानों को छूट दी जाएगी। दूध सप्लाई भी सिर्फ घर-घर जाकर ही की जा सकेगी उसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है।लॉकडाउन के दौरान दूध का वितरण सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं शाम को 4:00 से 7:00 तक घर पहुंच सेवा दूध वितरकों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगा । बता दें कि मार्च के महीने में रतलाम जिले में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी द्वारा सख्त निर्णय लिए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि दो दिन के टोटल लाकडाउन के अलावा सभी शैक्षणिक संस्थाओं स्कूल–कालेज, कोचिंग संस्थानों को भी 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह सभी रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, जिम, स्वीमिंग पूल भी 15 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट संचालक खाद्य सामग्री पैक कर ग्राहकों को दे सकेंगे, लेकिन रेस्टोरेंट में बैठाकर भोजन कराने में पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कोविड–19 नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नागरिकों को भी संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।
रतलाम कलेक्टर गोपालचंद डांड ने बताया कि, शहर में शनिवार और रविवार के साथ ही शुक्रवार को होने वाली रंगपंचमी को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी। लोगों से अपील है कि, वो सिर्फ अपने घरों के भीतर रहकर ही होली खेलें। घर के बाहर निकलकर रंग पंचमी खेलने पर पाबंदी रहेगी। जिस तरह लोगों ने घरों में रहकर परिवार के साथ होली खेली है, उसी तरह रंगपंचमी का त्योहार भी घरों में रहकर अपने परिवार के साथ ही मनाएं। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि, सड़कों पर कोई भी व्यक्ति होली खेलते नजर आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी लोगों को मेरा घर, मेरी होली के तहत ही रंगपंचमी पर्व मनाना होगा।