रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

By AV NEWS

ऑयल कंपनियों ने आज यानी 1 सितंबर से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत कम की है। कंपनियों ने इसके कीमत 158 रुपए कम की है। इससे दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1680 रुपए से कम होकर 1522 हो गई है। हालांकि आज घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। इससे पहले 1 अगस्त को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए कम किए गए थे। फेस्टिव सीजन में इस कटौती का सीधा फायदा होटल-रेस्‍टोरेंट मालिकों को होगा।

14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम:दो दिन पहले सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम किए थे।नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू हो चुकी हैं

Share This Article