रात 3 बजे तेलीवाड़ा पर दो भाईयों में मारपीट

महाकाल थाना क्षेत्र की घटना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बीती रात 3 बजे तेलीवाड़ा पर पारिवारिक विवाद में दो भाईयों के बीच मारपीट हो गई जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया, ब्रजेन्द्र शर्मा पिता सुरेन्द्र कुमार शर्मा 38 वर्ष निवासी 2 मिर्जानईम मार्ग तेलीवाड़ा के साथ रात 3 बजे भाई शैलेन्द्र ने अपने दोस्त महेन्द्र और सागर के साथ मिलकर मारपीट की। इस दौरान उक्त लोगों ने ब्रजेन्द्र की पत्नी व मां के साथ गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाई वकील हैं और पारिवारिक विवाद के चलते दोनों के बीच देर रात मारपीट हुई, जिसमें ब्रजेन्द्र शर्मा ने केस दर्ज कराया है। इसी प्रकार अक्षयसिंह चौहान पिता अजय सिंह चौहान 20 वर्ष निवासी बेगमपुरा के साथ घर के सामने बाइक रखने के विवाद में सन्नी, अनिल और दीपक ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।
उज्जैन : पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट
मामले को अनुशासन समिति को सौंपा
उज्जैन। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का घेराव किया। कॉलेज प्रबंधन ने मामला अनुशासन समिति को सौंपा दिया गया है।
कॉलेज की कंप्यूटर साइंस ब्रांच के फस्र्ट ईयर और फाइनल ईयर के दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इनके बीच पहले भी विवाद हो चुका था, जिससे इनके बीच रंजिश चल रही थी। फाइनल ईयर के छात्र का आरोप है कि फस्र्ट ईयर में पढऩे वाले छात्र ने हॉस्टल में रहने वाले और कुछ बाहरी छात्रों को बुला लिया, जिन्होंने मारपीट की।
घटना में दो छात्रों को चोटें भी आई हैं। मारपीट की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुलवाई थी। घटना को लेकर माधवनगर थाने में भी लिखित शिकायत की गई है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य प्रो.आरसी गुप्ता को ज्ञापन देकर उक्त विद्यार्थियों पर कार्यवाही कर उन्हें महाविद्यालय से टीसी देकर निष्कासित करने की मांग की। मामले में प्राचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया मामले को कॉलेज की अनुशासन समिति को सौंपा गया है।










