उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम ने शबरी के झूठे बैर खाए। भगवान ने शबरी को नवधा भक्ति का ज्ञान कराया। श्रीराम के परमभक्त हनुमानजी को अपने प्रभु के दर्शन हुए, राम-सुग्रीव की मैत्री हुई और बाली वध का प्रसंग हुआ।
कथा के प्रारंभ में प्रणवानंद महाराज, रघुवीरसिंह, सत्यनारायण जटिया, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, प्रदीप पांडे आदि ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मणजी, माता सीता की आरती की। कार्यक्रम संरक्षक उल्लास वैध, भगवान शर्मा, संयोजक सोनू गेहलोत, संस्कार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा, कोषाध्यक्ष सुनील खत्री, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।