Advertisement

राष्ट्रीय जैन बाल, युवा नैतिक संस्कार शिविर व सेमिनार का आयोजन उज्जैन से

उज्जैन। दिगम्बर जैन समाज के सबसे बड़े संगठन दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में पूरे देशभर के सोशल ग्रुप के बच्चों एवं युवाओं को धार्मिक, नैतिक मूल्यों के साथ जीवन जीने की कला सीखने के उद्देश्य से एक भव्य सेमिनार शिविर 5शशद्व ऐप पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत के ख्याति प्राप्त विद्वानों के साथ-साथ मुनीराजों के आशीवर्चन एवं उद्बोधन का आयोजन, क्लास के रूप में राष्ट्रीय बाल युवा नैतिक संस्कार शिविर व सेमिनार में आयोजित किया जा रहा है, जो आज की विषम परिस्थितियों में समाज के साधर्मियों को नई ऊर्जा
प्रदान करेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह जानकारी उज्जैन रीजन की अध्यक्षा स्नेहलता सोगानी, सचिव पंकज जैन ने देते हुए बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन दिनांक 18 मई से 24 मई तक रात 7:30 से 8:15 तक कक्षा का संचालन संजय सिद्धार्थ द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात जीवन जीने की कला सीखने वाले विषयों जैसे धर्म क्यों करे विषय पर जयपुर के प्रसिद्ध मोटिवेशनल श्री एस.पी. भारिल सा., परिवार का न्यू नॉरमल विषय पर मुंबई की श्वेता पापड़ीवाल, क्षमा के सौंदर्य पर पिलकेंद्र अरोरा उज्जैन, जीवन जीने की कला पर श्री संजय शास्त्री कोटा, आज के दौर की दरकार पर प्रसिद्ध कवि दिनेश दिग्गज आदि अपने वक्तत्व प्रस्तुत करेंगे। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल सचिव दिनेश डोशी, रमेश बडज़ात्या, राकेश विनायका, जम्बू धवल, अकलंक जैन, मनीष जैन, अभय पांड्या नवीन जैन, केतुल शाह, सिद्ध प्रकाश, महावीर जैन, विक्रांत जैन आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध
किया है।

Advertisement

Related Articles