रिलीज हुआ ‘Khuda Haafiz 2’ का ट्रेलर

By AV NEWS

‘खुदा हाफिज 2’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त हिट रहा था और अब दूसरे पार्ट की कहानी भी वहीं से शुरू की जाएगी जहां पर पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी। कहना होगा कि फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ का ट्रेलर भी जबरदस्त है और फैंस को एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त डोज प्रॉमिस करता है।

एक पिता की बेटी को बचाने के लिए जंग
विद्युत जामवाल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘खुदा हाफिज 2’ का ट्रेलर शेयर किया है। बता दें कि पहले पार्ट में जहां विद्युत जामवाल अपनी पत्नी को बचाने के लिए हर हद से गुजरते नजर आए थे वहीं इस पार्ट में वह अपनी छोटी सी बेटी को जिस्म के दलालों से बचाने के लिए जान की बाजी लगाते दिखेंगे।

रोंगटे खड़े कर देता है ‘अग्निपरीक्षा’ का ट्रेलर
फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ का नाम ‘खुदा हाफिज – अग्निपरीक्षा’ रखा गया है जो कि इसकी कहानी के हिसाब से सूट भी करता है। बात करें ट्रेलर की तो इसमें इमोशन्स और एक्शन का इतना जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाया गया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देता है। 2 मिनट 25 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार कहानी लखनऊ से निकलकर पाकिस्तान तक जाएगी।

Share This Article