वैलेंटाइन वीक 2025, हैप्पी टेडी डे ,टेडी को दिल से लगाकर रखना..

By AV News

आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है. आज के दिन टेडी डे (Teddy day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स, लवर्स या जिसे भी टेडी डे सेलिब्रेट करना हो, वे एक-दूसरे को सुंदर-सुंदर टेडी गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर बेहद ही प्यारा लगता है. काफी लोग छोटे-बड़े टेडी को खरीद कर अपने बेड रूम, लिविंग रूम में सजाना पसंद करते हैं. बच्चों को भी टेडी खूब अच्छा लगता है. टेडी को प्रेम, लगाव, अपनापन के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है.

वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे पर आप अपने प्यार का इजहार नहीं कर सके, तो आज का दिन अच्छा मौका है. आप जिसे दिल ही दिल में चाहते हैं, उसे एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट में देकर अपने प्यार को जाहिर कर सकते है. आपके लवली गिफ्ट को देखकर सामने वाला ना सिर्फ खुश होगा, बल्कि उसके मन में भी आपके प्रति फीलिंग्स होगी तो आपके तोहफे को जरूर एक्सेप्ट करेगा. आप टेडी डे पर टेडी देने के साथ ही अपने पार्टनर, लवर, दोस्तों आदि को भी प्यार भरे संदेश भेजकर टेडी डे की बधाई दे सकते हैं

Share This Article