शालेय कालिदास समारोह 4 नवंबर से, तैयारी हेतु बैठक

By AV NEWS

उज्जैन। महाकवि कालिदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जनसामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 4 नवंबर से उज्जैन में श्री राजेन्द्र सूरी शताब्दी शोध संस्थान देवास रोड पर शालेय कालिदास समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आर.के. सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन की अध्यक्षता में आहुत की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने विभिन्न समितियों के संयोजकों एवं सहसंयोजकों को निर्देश प्रदान किए साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध समयानुसार पूर्ण करने के लिए भी कहा। प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था, कंट्रोल रूम तथा पंजीयन कक्ष आदि का अवलोकन कर तैयारियों के संबंध में समिति संयोजकों एवं सहसंयोजकों से चर्चा की।

बैठक में गिरीश तिवारी, डॉ. राजेन्द्रप्रकाश गुप्त, संगीता श्रीवास्तव, अभिमन्यु व्यास, बी.एस. ठाकुर, प्रदीपसिंह ठाकुर, महेन्द्र खत्री, मुकेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

Share This Article