श्री नाकोड़ा भैरव देव मंदिर पर लगा छप्पन भोग

By AV NEWS

संसार में सुख शांति के लिए अष्टप्रकारी पूजन, अभिषेक के साथ हुआ महाहवन

अक्षरविश्व प्रतिनिधि.उज्जैन। ऋषभदेव छगनीराम जैन तीर्थ स्थित श्री नाकोड़ा भैरव देव मंदिर पर सोमवार को नाकोड़ा दरबार मंडल (लालबाग मुंबई) शाखा उज्जैन द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। श्री नाकोड़ा भैरव देवजी को 56 भोग लगाये गये साथ ही अष्टप्रकारी पूजन, अभिषेक
किया गया।

संसार की सुख शांति एवं अच्छी बारिश के लिए महाहवन किया गया, यह सुखद संयोग तथा नाकोड़ा देव भैरवजी की कृपा रही कि हवन की पूर्णाहुति के अवसर पर ही बादलों से बारिश हुई। मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 23 साल पहले प्रभु श्री पाश्र्वनाथ भगवान के अधिष्ठायक देव श्री नाकोड़ा भैरव देव की रजत निर्मित प्रतिमा की स्थापना 5 जुलाई को की गई थी। तब से प्रतिवर्ष 5 जुलाई को ध्वजा चढ़ाई जाती है। इस वर्ष भी महोत्सव धूमधाम से मनाया तथा हवन, छप्पन भोग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमोद जैन, अनिल जैन, सिद्धार्थ जैन, संजय संघवी, नेमीचंद सुवासरावाला, संजय जैन, नाकोड़ा दरबार मंडल के सदस्य, समस्त पावेचा परिवार एवं सभी भक्तगण मौजूद थे। सुनील जैन ने कहा कि नाकोड़ा भैरव देव की अपनी महिमा है, जिनके दर्शन के लिए मुंबई, कोलकाता सहित देशभर से भक्त यहां आते हैं।

Share This Article