सलमान के लिए गोविंदा ने छोड़ी थी फिल्म जुड़वा

डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जुड़वा’ पहले गोविन्दा को ऑफर हुई थी। इस फिल्म मे शुरुआत में करिश्मा और गोविंदा साथ नजर आनेवाले थे। बताया जाता है कि गोविन्दा ने इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन फिर सलमान की दोस्ती के सामने उन्होंने खुद को झुका दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

कहते हैं कि सलमान के एक कॉल के बाद उन्होंने इस फिल्म से अपनी दूरी बना ली थी।गोविन्दा ने इसका खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था और वापस लौटे थे तो सिर्फ सलमान खान ने ही उनकी मदद की थी। बताया जाता है कि दोनों रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त रहे हैं।

बॉलीवुड हंगामा के साथ गोविन्दा ने बातचीत की और कहा कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा’ पहले उन्हें ऑफर हुई थी। गोविन्दा ने इस बातचीत में कहा कि उस समय वह करियर की ऊंचाई पर थे और फिल्म ‘बनारसी बाबू’ की शूटिंग चल रही थी। इसी के साथ वह ‘जुड़वा’ की शूटिंग भी कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, ‘एक दिन रात करीब 2-3 बजे सलमान ने मुझे कॉल किया और पूछा- चीची भइया, आप कितनी हिट

advertisement

फिल्में देंगे? ये सुन मैंने पूछा- क्यों क्या हुआ? उन्होंने कहा- अभी आप जिस फिल्म जुड़वा की शूटिंग कर रहे हैं, प्लीज आप उस प्रॉजेक्ट से हट जाइए और मुझे वो दे दीजिए।’ इस फोन कॉल के तुरंत बाद गोविन्दा ने खुद को फिल्म से किनारा कर लिया और सलमान के खातिर अपनी शूटिंग वहीं रोक दी और इस तरह सलमान इसका हिस्सा बने।

गोविंदा ने आगे ये भी कहा, ‘मैं फिल्म जुड़वा का हिस्सा नहीं रहा लेकिन मैं शुरुआती प्रॉजेक्ट का हिस्सा था। खान हमेशा मेरे लिए परिवार जैसे हैं। जो बॉन्ड हम शेयर करते हैं उसपर फिल्म या किसी प्रॉजेक्ट्स की वजह से कोई असर नहीं पड़ सकता।’ उन्होंने कहा कि उनके काम कभी उनके रिश्तों के बीच नहीं आते। गोविन्दा ने कहा- सलमान और सोहेल हमेशा मुझसे पूरे सम्मान के साथ बात करते हैं, भगवान सलमान की हमेशा रक्षा करें।

advertisement

Related Articles

close