सहकारिता उपायुक्त मनोज गुप्ता की विदाई, नवागत का स्वागत..

उज्जैन। सहकारिता विभाग के नवागत उपायुक्त मनोज गुप्ता का सहकारिता विभाग अधिकारी- कर्मचारियों की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाजापुर स्थानांतरित उपायुक्त ओपी गुप्ता को भी समारोहपूर्वक विदाई दी। जिला सहकारी संघ के सीईओ दिलीप असरानी द्वारा दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
कार्यपालन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश जोशी, नरेन्द्र मालवीय, सुरेन्द्र मालवीय, आर. एल. परमार, संतोष सांकलिया, विनायक राजुरकर, आर. एस. सोलंकी, बीएल सोलंकी, एमके गुप्ता, अशोक बोहरा, जीके परसाई आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीजी व्यास ने किया। आभार आर. एल. परमार ने माना।
Advertisement