सिंहस्थ 2028 की प्रारंभिक तैयारियों पर 14 को बैठक

दो संभागायुक्त, आठ कलेक्टर्स हिस्सा लेंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स और वक्र्स पर की जाएगी चर्चा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सीएम के निर्देश के बाद उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए राज्य शासन कवायद शुरू हो गई है। 14 जनवरी को इंदौर और उज्जैन संभाग के आयुक्तों और कलेक्टरों की बैठक बुलाई गई है। इसमें शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स और वक्र्स की चर्चा की जाएगी। इसके लिए अपर मुख्य सचिव और उज्जैन संभाग के प्रभारी मुख्य सचिव ने उज्जैन-इंदौर संभागायुक्त और आठ जिलों के कलेक्टर्स को विधिवत सूचना भेल दी है।
सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद समीक्षा कर रहे। उज्जैन में हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पिछले एक माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो बार बैठक लेकर अफसरों को कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है।
इसके साथ ही वे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था पर भी फोकस कर रहे हैं। सीएम यादव ने अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव से कहा है कि अभी से सिंहस्थ की कार्ययोजना तैयार कर उसके काम चालू कराए जाएं ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए चार साल बाद की आबादी और वाहनों की आवाजाही को भी ध्यान में रखकर प्लान तैयार करने के लिए कहा है।
अपर मुख्य सचिव ने दी सूचना
सिंहस्थ 2028 के लिए राज्य शासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 14 जनवरी को इंदौर और उज्जैन संभाग के आयुक्तों और कलेक्टर्स की बैठक बुलाई गई है जिसमें शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स और वक्र्स की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने इस बैठक की तैयारियों के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए हैं। इसमें कहा है कि बैठक 14 जनवरी को वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग से होगी। इसमें संभागायुक्त उज्जैन और कलेक्टर उज्जैन संबंधित संभागीय अधिकारियों तथा जिला अधिकारियों के साथ बैठक में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहेंगे।
जिले की बैठक आज शाम को
इधर सिंहस्थ 2028 के लिए जिला स्तर की बैठक बुधवार शाम को होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग के द्वारा प्रस्तावित कार्यों की कार्य योजना तैयार करें। इस संबंध में बैठक बुधवार को शाम 7 बजे ली जाएगी। बैठक में अधिकारी अपने-अपने विभाग की क्या-क्या आवश्यक निर्माण कार्य हैं, उसकी कार्य योजना निर्धारित दिये गए प्रोफार्मा में बैठक में अनिवार्य रूप से जानकारी लेकर आए।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य का नाम, विभाग का नाम/कार्य एजेन्सी, अनुमानित लागत और कार्य पूर्णता का अनुमानित समय। मंदिरों एवं स्मारकों का नवीनीकरण एवं विकास, मेला क्षेत्र का विकास, सड़कें, पुल, सड़क चौड़ीकरण, पीने का पानी, स्वच्छता कार्य, पॉवर स्टेशन और लाइनें, रेलवे स्टेशन क्षेत्र का विकास, हवाई पट्टी का विकास, स्वास्थ्य बुनियादी विकास, पर्यटन स्थलों का विकास, शासकीय कार्यालय एवं आवास, पार्क, फव्वारे एवं सौंदर्यीकरण, कानून व्यवस्था के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर, फायर स्टेशन सहित आपदा तैयारी आदि अन्य महत्वपूर्ण कार्य जो सिंहस्थ के पूर्व कराया जाना है, उनकी जानकारी बैठक में लाई जाए।
इंदौर संभागायुक्त कलेक्टर वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे
संभागायुक्त इंदौर और बाकी कलेक्टर्स संबंधित संभागीय अधिकारियों व जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे। शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स और वक्र्स के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद संभागायुक्त उज्जैन को कलेक्टरों द्वारा प्रस्ताव भेजे जाएंगे। इस बैठक के लिए कलेक्टर उज्जैन के अलावा इंदौर, शाजापुर, खंडवा, खरगौन, देवास, रतलाम, आगर मालवा के कलेक्टर्स को भी तैयारी करने के लिए कहा गया है।










