सीएम करेंगे महाकाल महालोक में दूसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण

By AV NEWS

5 अक्टूबर को कई मार्गों का नया नामकरण होगा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सीएम शिवराजसिंह चौहान के हाथों 5 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर परिसर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल महालोक में दूसरे चरण में 250 करोड़ रु. की लागत से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण होगा। मुख्य कार्यक्रम शिखर दर्शन योजना स्थल पर होगा। पांचों कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय कलाकार लोकनृत्य, गायन, वादन की प्रस्तुति देंगे। 5 मार्गों का नया नामकरण किया जाएगा।

सीएम शिवराजसिंह चौहान 5 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे। और महाकाल फेस-2 के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें नीलकंठ द्वार,नीलकंठ वन, महाकाल मैदान पर बनाए हाकर्स जोन सह बेसमेंट पार्किंग,त्रिवेणी कला संग्रहालय के सामने बनाए महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र, शक्ति पथ, गंगा पथ, छोटा रुद्रसागर किनारे बनाए तपोवन, ध्यान कुटी, चिंतन वन, हेरिटेज धर्मशाला, अनुभूति वन, महाकालेश्वर मंदिर की पूर्व दिशा में बनाई टनल, आपातकालीन प्रवेश एवं निर्गम मार्ग, कोटितीर्थ कुंड, महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक विकास कार्यों सहित शिखर दर्शन योजना का लोकार्पण किया जाएगा।

चार स्थानों के नए नाम
महाकाल मंदिर फेस टू के कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में मंदिर के कई स्थान का होगा नामकरण और कुछ का बदला जाएगा। बेगमबाग मार्ग से महाकाल लोक की और जाने वाला मार्ग अब नीलकंठ मार्ग, हरसिद्धि से बड़े गणेश तक का मार्ग शक्ति पथ, महाकाल मंदिर के टनल का नाम अमरनाथ गुफा होगा, बड़े गणेश से चार नंबर गेट तक का मार्ग सिद्धि विनायक मार्ग होगा।

Share This Article