Advertisement

सीएम के शहर में होने वाले उत्सव की तैयारियां जोरों पर

प्रशासनिक अधिकारी उतरे सड़क पर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन 14 जनवरी, मकर संक्रांति की प्रात: तरणताल चौराहे से कोठी तक विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम, उज्जैन विकास प्राधिकरण व अन्य विभागों एवं सामाजिक संस्थाओं के संयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें बचपन से लेकर 55 तक के साथ बुजुर्गों की भी भागीदारी रहेगी। सीएम की मंशानुसार भारतीय संस्कृति से जुड़े प्राचीन खेल, लोककला, मालवा की परंपरा और खासकर स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न संस्थाओं द्वारा जन जागृति के प्रयास किए जाएंगे।

Advertisement

बचपन की यादें ताजा होगी….

जो खेल अब तक बच्चों से दूर हो गए थे वह पुन: जीवित होंगे। आयोजन में अंटी को निशाना बनाना, सितोलिया, चम्मच रेस, गुल्ली डंडा, झूले, मिकी माउस आदि शामिल रहेंगे। फूड के भी विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे। जिनमे मालवी खाद्य पदार्थ शुद्ध केसरिया दूध, जलेबी, पोहा, प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्यवर्धक विभिन्न प्रकार के फल व जड़ी बूटी युक्त जूस आदि शामिल रहेंगे।

Advertisement

सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट

14 जनवरी को प्रशासन के इस आयोजन को लेकर सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के एक दिन पूर्व दिए गए निर्देश के बाद कोठी रोड पर निगम के तमाम विभागों के अधिकारी सड़क पर उतरे। उन्होंने आयोजन स्थल की व्यवस्था पर खास ध्यान देते हुए तरणताल परिसर से लेकर कोठी महल तक निरीक्षण किया। सड़क के दोनों मार्गों की साफ-सफाई , वृक्षों की छटनी, उत्सव में लगने वाले मंचों की जगह को सुनिश्चित करने एवं आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने सहित यातायात के साथ पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।

आयोजन स्थल पर अधिकारी तैनात…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वह तरणताल परिसर से लेकर कोठी तक तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो इस ओर ध्यान दे रहा है। कार्यक्रम के दो दिन पूर्व ही निगम के उपायुक्त आदित्य नागर, जिला परियोजना अधिकारी अरूण शर्मा, अधीक्षण यंत्री जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ, उद्यान विभाग प्रभारी विधु रानी कौरव, जोनल अधिकारी मनोज रजवानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी आयोजन स्थल पर चहल कदमी करते हुए नजर आए।

आयोजन को लेकर जब निगमायुक्त आशीष पाठक से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी ना रहे, इसलिए अधिकारियों को दो दिन पूर्व ही आयोजन स्थल पर तैनात किया जा चुका है। वे भी व्यवस्थाओं को लेकर सजग है। कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हो इस ओर प्रयास किया जा रहे हैं।

Related Articles