सोनू सूद बने स्पेशल ओलंपिक मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर

By AV NEWS

सोनू सूद को उनकी फिल्मों से भले इतनी लोकप्रियता न मिली हो, लेकिन कोरोना काल के दौरान उन्होने जो भी अच्छे काम किए हैं और लोगों को ऑक्सीजन से लेकर उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्होने उठाई उसकी वजह से दुनियाभर में लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद छाए रहते हैं। हाल ही में जब सोनू सूद ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया तो उस दौरान उनसे मिलने के लिए लोग दूर-दूर से आए और अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों को निराशा नहीं किया और उनसे मुलाकात की। प्रशंसकों के प्यार के अलावा सोनू सूद को उनके जन्मदिन पर एक और खास तोहफा मिला।

सोनू सूद को उनके 48वें जन्मदिन के खास मौके पर खास तोहफा मिला। अभिनेता को स्पेशल ओलंपिक मूवमेंट का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। सोनू सूद अगले साल होने वाले विशेष ओलांपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत के दल का हिस्सा रहेंगे। इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने वर्चुअल बातचीत के दौरान की है।

सोनू सूद ने इस बारे में भारत के खास एथलीटों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। सोनू सूद ने बातचीत में कहा, ‘मेरा आज का दिन मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मैं आज विशेष ओलंपिक भारत के साथ इस यात्रा में शामिल हुआ हूं, मुझे इस बात की बहुत खुशी है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस परिवार में शामिल किया गया। मैं इस मंच को और भी बड़ा बनाने और पूरे देश के लोगों के साथ प्रतिनिधित्व का वादा करता हूं।

Share This Article