हरसिद्धि मंदिर दीपमालिका…आस्था, भक्ति-शक्ति की प्रतीक

By AV NEWS

31 दिसबंर तक फुल नवरात्रि के लिए अभी तक 110 बुकिंग

इस बार श्राद्ध पक्ष में भी श्रद्धालु आगे रहे दीप मालिका प्रज्वलित कराने में

उज्जैन।यह हरसिद्धि मंदिर की दीपमालिका के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था,भक्ति है कि दीपमालिका प्रज्वलित करने के लिए 31 दिसबंर 22 तक फुल,नवरात्रि के लिए अभी तक 110 बुकिंग हैं। खास बात यह कि इस वर्ष श्राद्ध पक्ष में भी दीप मालिका प्रज्वलित करने के लिए बुकिंग हुई है।

दीपमालिका की बुकिंग भी जारी है। शारदीय नवरात्र के नौ दिन मंदिर में भक्तों के सहयोग से दीप मालिका प्रज्वलित की जाएगी। 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर समिति के प्रबंधक अवधेश जोशी के अनुसार हरसिद्धि मंदिर में नवरात्र में अधिक भक्तों को दीपमालिका प्रज्वलित कराने का लाभ मिल सके, इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा नवरात्र में दीप मालिका की सामूहिक बुकिंग की जाती है।

भक्त 3100 रुपये में दीपमालिका की बुकिंग करा सकते हैं। अभी तक 31 दिसबंर 2022 तक बुकिंग और सोमवार से प्रारंभ हो रही नवरात्रि के लिए अभी तक 110 बुकिंग हो चुकी है। इसके बाद आने वाले दिनों के लिए भी श्रद्धालु मंदिर कार्यालय में तरीखों की जानकारी ले रहे हैं। इन सामूहिक बुकिंग से दीपमालिका प्रज्वलित कराने का लाभ सभी इच्छुक श्रद्धालुओं को दिया जाता है।

अब तो हर दिन दीपमालिका प्रज्वलित

मंदिर समिति के प्रबंधक जोशी के मुताबिक पहले के समय में चैत्र व शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमीं तिथि दीपमालिका प्रज्वलित होती थी। बाद में पूर्ण नवरात्रि के दौरान दीपमालिका मंदिर का आंगन रोशन होता था। दीप स्तंभ के लिए हरसिद्धि मंदिर प्रबंध समिति में पहले बुकिंग कराई जाती है।

जब भी कोई प्रमुख त्यौहार आते हैं जैसे- शिवरात्रि, चैत्र व शारदीय नवरात्रि, धनतेरस व दीपावली पर दीप स्तंभ जलाने की बुकिंग तो साल भर पहले ही श्रृद्धालुओं द्वारा करवा ली जाती है। कई बार तो श्रृद्धालुओं की बारी महीनों तक नहीं आती। श्रद्धालुओं के भक्त भावना को देखते हुए मंदिर में अब प्रतिदिन दीपमालिका प्रज्वलित की जाती है।

अब देश विदेश के भक्तों की इच्छा रहती है कि परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए वे माता के आंगन में रोशनी कराएं। इसलिए श्रद्धालु जन्म दिन, विवाह की वर्षगांठ तथा मान्यता पूरी होने पर दीपमालिका प्रज्वलित कराते हैं। बीते कुछ सालों में दीपमालिका प्रज्वलित करने के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है और शायद यहीं वजह है कि इस बार श्राद्ध पक्ष में भी दीपमालिका प्रज्वलित हो रही है।

एकल बुकिंग का खर्च करीब 11 हजार रुपए…

वैसे तो पिछले कुछ समय से दीपमालिका प्रज्वलित करने के लिए शायद ही कोई दिन खाली रहता है,लेकिन बुकिंग खाली रहने या अवसर विशेष पर श्रद्धालुओं की मांग,भावना-श्रद्धा अनुसार दीपमालिका प्रज्वलित करने का संपूर्ण खर्च श्रद्धालुओं को वहन करना होता है। इसमें चार डिब्बे तेल, पूजन सामग्री-पुष्पमाला, फूल, प्रसाद, नारियल, दो साड़ी, माताजी के श्रृंगार की सामग्री दीपमालिका प्रज्वलित करने पारिश्रमिक 2500 रु.कार्यायल की रसीद 700 रु. शामिल है।

वर्तमान दाम और पारिश्रमिक, कार्यायल की रसीद मिलाकर यह खर्च करीब 11 हजार रु. पड़ता है। एक जानकारी के अनुसार हाल के वर्षो में किसी भी श्रद्धालु द्वार इस तरह की बुकिंग नहीं कराई है। केवल 2016 में चैत्रीय नवरात्रि के दौरान तात्कालीप सिंहस्थ प्रभारी मंत्री और वर्तमान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भुपेंद्रसिंह ने नौ दिनों तक अपनी ओर से दीपमालिका प्रज्वलित कराई थी।

Share This Article