इंदौर के हीरानगर में अपने दादा के पास रह रही एक 10वीं की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शाम को उसे चाची और चचेरी बहन ने फंदे पर लटके हुए देखा। जिसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। बताया जाता है कि पिछले दो साल से वह अपने दादा और चाचा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी।
उसके पिता राजेन्द्र नगर इलाके में रहते हैं। पुलिस मामले में जांच कर रहे हैं। हीरानगर पुलिस के मुताबिक हेमा (16) पुत्र दिनेश लोखंडे ने गणेश नगर में फांसी लगाकर जान दे दी। हेमा मूल रूप से राजेन्द्र नगर इलाके की रहने वाली थी।
यहां चाचा नीलेश के यहां दो सालों से रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिवार के लोगों ने बताया कि शाम करीब चार बजे हेमा के दादा ऑटो रिक्शा लेकर गए। तब वह अंदर कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इसके बाद करीब छह बजे के लगभग चाची कमरे में गई तो वह फंदे पर झूलती मिली।