1197CC इंजन, एडवांस फीचर्स और तीन मोडल के साथ मार्केट में पेश हुई Mahindra XUV300 कार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300) का ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है. Mahindra XUV300 कार 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसमें W6, W8 और W8(O) शामिल हैं. इसकी कीमत 10.35 लाख रुपये से 12.90 लाख रुपये के बीच है.
Mahindra XUV300 SUV कार फीचर्स
Mahindra XUV300 की SUV कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में Dual-zone climate control, rain-sensing wipers, automatic headlamps, an electric sunroof जैसे फीचर्स मिलेंगे।ये कार सुरक्षा लिहाज से Mahindra XUV300 एसयूवी में चारोंव्हील्स पर Disc Brake, Front Parking Sensor, 6 Airbags, Cornering Brake Control, ABS, ISOFIX Child Seat Mounts जैसे फीचर्स मिलेंगे।
1197CC इंजन, एडवांस फीचर्स और तीन मोडल के साथ मार्केट में पेश हुई Mahindra XUV300 कार
Mahindra XUV300 SUV कार इंजन
Mahindra XUV300 की SUV कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। जिसे डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ launch किया जायेगा।जिसमे डीजल इंजन 1497 cc while पेट्रोल इंजन 1197 cc का होगा।ये इंजन मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।
Mahindra XUV300 SUV कार कीमत
Mahindra XUV300 की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये आकर की रेंज में लगभग 10 लाख बताई जा रही।
Also read :-347CC का इंजन, एडवांस फीचर्स और दो मोडल के साथ मार्केट में Launch हुई New Rajdoot 350 बाइक