उज्जैन। द इंटरनेशनल लायंस क्लब 3233 जी-2 के संस्थापक शपथ विधि के आयोजन समिति की बैठक कार्यक्रम के संयोजक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ भगवानदास एरन के नेतृत्व में हुई। डिस्ट्रिक्ट मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि 17 जुलाई को होने वाले शपथ विधि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में जीएटी एरिया लीडर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक डॉ. नवल मालू होशंगाबाद रहेंगे।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ अजय गुप्ता की शपथ विधि कार्यक्रम की बैठक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आनंदकांत भट्ट, बलवीर साहनी, भगवानदास एरन, आरजी पाठक, अरविंद जैन, वत्सला शर्मा, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, श्याम आचार्य, जेपी पंचारिया, ममता दाता सहित कैबिनेट के पदाधिकारी एवं कार्यक्रम समिति के संयोजक मौजूद थे। इस शपथ विधि कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के 130 से ज्यादा क्लब सहभागिता करेंगे।