अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। इंदौर से कोलकाता के लिए 15 दिसंबर से एक और नई फ्लाइट शुरू होगी। इस फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। इंदौर से कोलकाता के लिए एक सप्ताह में यह दूसरी फ्लाइट है। खास बात यह है कि कोलकाता के लिए अब इंदौर से तीन फ्लाइट हो जाएंगी। फिलहाल दोनों फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस संचालित कर रहा है।
एयर इंडिया की यह कोलकाता के लिए इंदौर से पहली फ्लाइट है। इसके अलावा 15 जनवरी से एयर इंडिया हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू करेगी।