अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र द्वारा संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभारंभ पर शासकीय चरक भवन हॉस्पिटल में गरिमा प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए झिझक छोड़ो-चुप्पी तोड़ो-खुल कर बोलो अभियान के अंतर्गत महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पेड के 200 पेकेट्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, सचिव नीता धवल, कोषाध्यक्ष मलका हिंगड, संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला भंडारी, डिम्पल जैन, संगीता जैन, पुष्पा खरात उपस्थित थीं। उक्त जानकारी सचिव नीता धवल ने दी।