2025 में रिलीज होगी यश स्टारर KGF 3

By AV NEWS

यश स्टारर कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF का तीसरा पार्ट KGF 3 2025 में रिलीज होगा। दिसंबर 2023 से फिल्म के प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जाएगा। इस बात की जानकारी प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने दी है।

होम्बले के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, 21 दिसंबर को फिल्म KGF के पांच साल पूरे होने की खुशी में KGF 3 की अनाउंसमेंट की जाएगी। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और KGF 3 के लीड एक्टर के बीच पहले राउंड का डिस्कशन हो चुका है और स्टोरीलाइन भी डिस्कस हो चुकी है। अक्टूबर 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।

Share This Article