2025 Mahindra Scorpio N : मार्केट में लेकर आ गयी ऑफरोडिंग फीचर्स भर भरकर अपने किफायती कम बजट में हुई लॉन्च

By Nilu Dada 2

2025 Mahindra Scorpio N : मार्केट में लेकर आ गयी ऑफरोडिंग फीचर्स भर भरकर अपने किफायती कम बजट में हुई लॉन्च महिंद्रा की Scorpio N कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ियों में से एक है। अब कंपनी की इस धाकड़ कार के नए एडवेंचर एडिशन से पर्दा उठाया गया है। इस नई धांसू कार को ऑफरोडिंग के लिए भर-भरकर फीचर्स जैसे पहले से चौड़े और फंकी लुक टायर, मेटल बंपर और अंडरबॉडी प्लेट दी गई है।

Mahindra Scorpio N कार माइलेज डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन के साथ आपको एक लीटर फ्यूल में 14 से 18.5 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी. वहीं स्कॉर्पियो एन में 460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

इसे भी जाने :-30kmpl के टकाटक माइलेज के साथ मार्केट में अंडर बजट Launch हुई Maruti Suzuki Swift कार, जाने डिटेल्स

Mahindra Scorpio N कार इंजन डिटेल्स

कंपनी की इस धाकड़ एसयूवी में 2184 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 130 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है. इतना ही नहीं इस एसयूवी में करीब 15 किमी तक का माइलेज मिल जाता है.

2025 Mahindra Scorpio N : मार्केट में लेकर आ गयी ऑफरोडिंग फीचर्स भर भरकर अपने किफायती कम बजट में हुई लॉन्च

Mahindra Scorpio N कार फीचर्स डिटेल्स

इस बिग साइज कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये धाकड़ कार 1997cc से लेकर 2184cc तक का हाई पावर इंजन में आती है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार का बेस मॉडल 17.30 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :-343CC के जोरदार इंजन के साथ सॉलिड माइलेज लेकर मार्केट में एंट्री ली Jawa 42 Bobber बाइक कम बजट में

Mahindra Scorpio N कार कीमत डिटेल्स

स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ₹12.64 लाख (S वेरिएंट) से शुरू होती है, जबकि S11 ट्रिम की कीमत ₹16.14 लाख है. स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत ₹13.05 लाख (एक्स-शोरूम) है और टॉप-स्पेक Z8 L AT AWD वेरिएंट की कीमत ₹24.51 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *