Renault Kiger SUV कार इंजन & माइलेज
20kmpl माइलेज और High टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में New एडिसन look के साथ Launch हुई Renault Kiger SUV कार Renault Kiger की SUV कार के इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 1.0L वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।जो 98.63 bhp @5000 rpm की अधिकतम पावर और 152 nm @2200-4400 rpm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।जो इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा।माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 20.62 kmpl का शानदार माइलेज भी दिया जायेगा।
Renault Kiger SUV कार फीचर्स डिटेल्स
Renault Kiger की SUV कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 8-7-inch touchscreen infotainment system, wireless Android Auto & Apple CarPlay, 7-inch digital driver display,वायरलेस फ़ोन चार्जर, Automatic climate control, cruise control, push-button start/stop electronic stability program, 4 airbags, ABS with EBD, hill start assist, traction control system, a rear-view camera,रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसे भी जाने :-40kmpl माइलेज, सुपर मॉडर्न Look और साथ में New टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में पेश हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक
20kmpl माइलेज और High टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में New एडिसन look के साथ Launch हुई Renault Kiger SUV कार
Renault Kiger SUV कार कीमत डिटेल्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनो क्विड 1.0 आरएक्सई वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.96 लाख रुपये है. लेकिन आरटीओ और टैक्स जोड़कर इसकी ऑन रोड कीमत 5.24 लाख रुपये हो जाती है. ऐसे में अब अगर आप इस कार को 3 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो इसके लिए बैंक से आपको 2.24 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.
यह लोन आपको 7 सालों के लिए दिया जाएगा जिसपर बैंक आपसे 9.5 फीसदी का ब्याज भी वसूलेगी. इसके बाद सात सालों तक आपको इस कार के लिए प्रति माह महज 3661 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे. ऐसा करके आप बैंक को कुल 83 हजार रुपये का ब्याज भरेंगे.