कान्ह डाइवर्जन सहित सिंहस्थ के 22 प्रोजक्ट का 1 दिन में निरीक्षण

दूसरा रैंडम निरीक्षण: एक साथ 10 अक्टूबर को निकलेंगे अधिकारी, देखेंगे निर्माण कार्य
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कान्ह डाइवर्जन क्लोज डक्ट प्रोजेक्ट सहित सिंहस्थ के 22 प्रोजक्ट का रैंडम निरीक्षण 1 दिन में जांच दल के अधिकारी करेंगे। 10 अक्टूबर को सभी एक साथ निकलेंगे और निर्माण कार्यों का पता लगाएंगे। जहां काम शुरू नहीं हो सके हैं, उसकी भी स्थिति रिपोर्ट में पेश की जाएगी।
सिंहस्थ के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सरकार की नजऱ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सिंहस्थ मेलाधिकारी और संभागायुक्त आशीष सिंह इसके लिए रैंडम निरीक्षण कर रहे हैं। दूसरा निरीक्षण 10 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए जांच टीमें बना दी गई हैं। किन अधिकारियों को किन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करना है, यह भी तय कर दिया गया है।
22 प्रोजेक्ट को इसमें शामिल किया गया है। कान्ह डाइवर्जन क्लोज डक्ट प्रोजेक्ट सहित सावरखेड़ी सिलारखेड़ी सिंचाई प्रोजेक्ट को भी इसमें शामिल किया गया है। सुबह 10 बजे से निरीक्षण के लिए टीमें पहले कलेक्टोरेट पहुंचेगी फिर स्पॉट पर पहुंचकर निर्माण कार्यों की जांच शुरू करेंगी। इसके लिए आवश्यक उपकरण और मोबाइल लैब भी उपलब्ध कराई जाएगी। सिंहस्थ मेलाधिकारी ने हर माह की 10 और 25 तारीख को ये निरीक्षण कराने का निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक तैयारी शुरू कर दी गई है।
इन कार्यों का होगा मुआयना
पीटीएस परिसर में 16 जीओ क्वार्टर्स का निर्माण
मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य
नए सब स्टेशन के लिए 11 केवी और 33 केवी इंटरकनेक्शन लाइन
नागझिरी से दताना चौराहा पर नेशनल हाईवे रोड जंक्शन तक फोरलेन और बड़े पुल से रणजीत हनुमान मंदिर होते मोजमखेड़ी और कालभैरव से मौजमखेड़ी तक फोरलेन रोड निर्माण
करोहन से नईखेड़ी और वाकणकर ब्रिज से दाऊदखेड़ी, तपोभूमि से हामूखेड़ी, रणजीत हनुमान से सिंहस्थ बायपास गोनसा और
उज्जैन सिटी सीवरेज प्रोजक्ट फेस 1 और 3(अमृत 2.0), सिवरेज प्रोजक्ट 2 (नगर निगम सीमा से बाहर)
कोठी पैलेस पर वीर भारत संग्रहालय का निर्माण तथा विक्रम कीर्ति मंदिर परिसर में पुरातत्व संग्रहालय और सिंधिया ओरिएंटल इंस्टीट्यूट का पुनर्निर्माण।
रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक रोप वे प्रोजेक्ट
महाकाल लोक में नवीन थाना भवन निर्माण
उज्जैन और इंदौर में कान्ह नदी पर 5-5 बैराज निर्माण