24 हजार परिवारों को नहीं देना होगी बिजली बिल की बकाया राशि

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चुनावी साल में बिजली कंपनी के पूर्व व पश्चिम शहर संभाग के करीब 24 हजार से ज्यादा परिवारों को बकाया राशि जमा नहीं करना पड़ेगी। बिजली कंपनी ने बकाया राशि को होल्ड पर कर दिया है। इन उपभोक्ताओं पर बिजली बिलों के करीब 43 करोड़ रुपए बकाया है, जिससे उन्हें फिलहाल राहत मिल गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिजली कंपनी के अफसर व टीम लोगों से बिल की राशि की वसूली नहीं कर पाएगी। बिलों की जांच होगी कि खपत से ज्यादा यूनिट का बिल तो नहीं जारी हो गया। जांच में बिल ज्यादा राशि होने पर संशोधित किया जाएगा। इसमें बिल की राशि कम हो सकेगी। बिजली कंपनी के पश्चिम शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़े ने बताया कि 24 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 43 करोड़ की राशि बकाया है।
ऊर्जा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत बकाया बिलों की राशि की वसूली को होल्ड किया है। इस माह के बिल में बकाया राशि जुड़कर नहीं आएगी। बिल में उल्लेख जरूर रहेगा। बिजली कंपनी के शहर के 9 जोन के अंतर्गत कुल 1.27 लाख उपभोक्ता है। इनमें से एक किलो वॉट तक के 24 हजार कनेक्शन हैं। इन्हें राहत मिलेगी।










