Advertisement

हरिद्वार:मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 29 घायल

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे भगदड़ मच गई। अब तक 6 की मौत हो गई है। 29 लोग घायल हैं। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मंदिर में भारी भीड़ जुटने से हादसा हुआ।चश्मदीद संतोष कुमार ने बताया, मंदिर पहुंचने के लिए करीब 25 सीढ़ियां बची थीं, तभी हादसा हुआ। ज्यादा भीड़ होने के चलते लोग तार पकड़कर आगे बढ़ने लगे। कुछ तार छिल गए, उनमें करंट आ गया। अफरा-तफरी मच गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वहीं, पुलिस ने करंट फैलने की बात को अफवाह बताया। SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा- मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में हमें 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इन लोगों को तत्काल अस्पताल लाया गया। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्व पर्वत पर स्थित है। यह हर-की-पौड़ी से लगभग 3 किमी दूर स्थित है और यहां 1.5 किमी की चढ़ाई वाले रास्ते से या रोपवे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

Advertisement

Related Articles