Advertisement

कालभैरव मंदिर पर बनेंगी 3 पार्किंग

तीन में से दो पार्किंग मल्टीलेवल और एक सरफेस रहेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

संभागीय सिंहस्थ समिति के समक्ष आया प्रस्ताव

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर के प्रमुख कालभैरव मंदिर पर सिंहस्थ के पहले तीन पार्किंग बनाने की तैयारी है। जिसमें दो मल्टीलेबल और एक सरफेस पार्किंग होगी। इसके अलावा कतार वाले स्थान पर शेड भी लगाया जाएगा। गुरुवार शाम को इन योजनाओं के प्रस्ताव संभागीय सिंहस्थ समिति में एसपीए के डॉ. सुशील सोलंकी ने अनुमोदन के लिए पेश किए हैं। इसमें मंदिर जीर्णोद्धार और दर्शनार्थियों की सुविधा से जुड़े अन्य मुदद्े भी शामिल हैं। संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीजीपी उमेश जोगा और सिंहस्थ मेंला अधिकारी आशीष सिंह भी मौजूद थे।

Advertisement

निकास चौराहे से इंदौर गेट तक एलीवेटेड ब्रिज के लिए भी प्रस्ताव : बैठक में लोकनिर्माण विभाग के निकास चौराहा से इंदौर गेट तक 1.2 कि.मी लंबे एलीवेटेड ब्रिज स्ट्रक्चर बनाए जाने का प्रस्ताव भी अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष आया है।

देवास के स्कूल वाहन अभियान को पूरे संभाग में रोल मॉडल बनाएं-संभागायुक्त

Advertisement

उज्जैन। गुरुवार को संभागीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने कहा कि देवास में जिस तरह से बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसे पूरे संभाग में अपनाना चाहिए। देवास कलेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार कर स्कूल बसों के ड्राइवर्स के ऑनलाइन वेरिफिकेशन किए जा रहे हैं। स्कूल वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। एबी रोड पर दुर्घटना रोकने के लिए स्थाई रोड डिवाइडर बना रहे हैं।

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में सिंहस्थ मेला अधिकारी, डीआईजी, इंदौर नगर निगम आयुक्त, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल हुए। बैठक में 20 फरवरी को हुई बैठक के निर्णय सहित राहवीर योजना, हिट एंड रन मामले, ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई आदि पर जानकारी ली गई। बैठक में दोपहिया वाहनों पर हेलमेट व चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता के निर्देश दिए। निर्माणाधीन मार्गों पर आवश्यक संकेतक, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। गरोठ रोड पर आवश्यक रूप से संकेतक लगाने का कहा। बैठक मेें राहवीर योजना के 5 प्रकरणों का अनुमोदन किया।

स्पिरिचुअल सिटी का पे्रजेंटेशन दिया: बैठक में यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने सिंहस्थ स्पिरिचुअल सिटी संबंधित प्रेजेन्टेशन दियाा। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाली एचसीपी फर्म से इसके लिए कन्सल्ट किया जा रहा है। स्पिरिचुअल सिटी में किए जाने वाले रोड नेटवर्क, पाथवे, जल प्रदाय, स्ट्राम वाटर निकासी, सीवरेज नेटवर्क के बारे में भी बताया। बैठक में डीआईजी उज्जैन संभाग, इंदौर नगर निगम आयुक्त, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles