Advertisement

इंदौर में दूषित पानी से 31वीं मौत, अब बुजुर्ग ने दम तोड़ा

अभी भी दो आईसीयू में, एक वेंटिलेटर पर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। शुक्रवार शाम एकनाथ सूर्यवंशी (72) की मौत हो गई। उनका इलाज सबसे लंबे समय तक करीब एक माह तक चला था। उनकी मौत से माहौल गमगीन है। फिलहाल अस्पताल में तीन मरीज भर्ती हैं। इनमें से दो आईसीयू में हैं और एक वेंटिलेटर पर है। इस हादसे में 450 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे। अभी क्षेत्र में डायरिया के मरीज काफी कम हो गए हैं। इस हादसे में पिछले दिनों हेमंत गायकवाड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब उनकी मां सुशीलाबाई (82) की हालत खराब है।

ड्रेनेज-पेयजल लाइनों की होगी हाईटेक निगरानी

Advertisement

शहर में ड्रेनेज और पेयजल लाइनों की मॉनीटरिंग को और अधिक सुदृढ़ और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाएगा। इसके लिए नई और पुरानी सभी ड्रेनेज एवं पेयजल लाइनों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी, ताकि भविष्य में कहीं भी ड्रेनेज और पेयजल का आपसी मिश्रण न हो और दोनों लाइनों का समानांतर संचालन रोका जा सके। यह निर्णय गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में लिया गया।

Advertisement

Related Articles