भोपाल। मध्य सरकार ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री के सचिव समेत 42 आईएएस अधिकारी बदले दिए। मुख्यमंत्री सचिवालय में दूसरी बार बड़ा बदलाव किया गया है।
सीएम के सचिव भारत यादव की जगह आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। साथ ही उन्हें आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वहीं भरत यादव को एमडी मप्र सड़क विकास निगम बनाया गया है।
अविनाश लवानिया का एमडी मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) से तबादला कर मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर का एमडी बनाया गया है। इससे पहले सीएम के प्रमुख सचिव स्तर पर बदलाव किया गया था और राघवेंद्र सिंह व संजय शुक्ला को सीएम सचिवालय से मुक्त किया गया था। इसी सूची में प्रदेश के 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इनमें तीन महिला अधिकारी हैं।