Advertisement

45kmpl के तूफानी माइलेज, के साथ 124CC इंजन लेकर मार्केट में कम कीमत में पेश हुई KTM 125 Duke bike

45kmpl के तूफानी माइलेज, के साथ 124CC इंजन लेकर मार्केट में कम कीमत में पेश हुई KTM 125 Duke bike KTM पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में एक फेमस दोपहिया वाहन निर्माता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हालाँकि ये कंपनी कुछ वक्त से दिवालियापन की वजह से खबरों में बना रहा, लेकिन अब ये वापस से मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

KTM 125 Duke बाइक इंजन डिटेल्स 

इस बाइक में 124.7 cc का हाई स्पीड इंजन दिया गया है। यह बाइक 1,78 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक में 40 Kmpl की माइलेज निकलती है। यह बाइक अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और 159 kg के वजन के साथ आती है। केटीएम की इस धांसू बाइक में LED डीआरएल और हेडलाइट के साथ मिलती है। बाइक में LCD कंसोल और आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक में 14.75 bhp की पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।

इसे भी जाने :-250CC इंजन के साथ ड्युल चैनल लेकर मार्केट में पेश हुई Bajaj Pulsar N250 बाइक

Advertisement

45kmpl के तूफानी माइलेज, के साथ 124CC इंजन लेकर मार्केट में कम कीमत में पेश हुई KTM 125 Duke bike

KTM 125 Duke bike परफॉर्मेंस

KTM 125 Duke की स्पोर्ट बाइक के इंजन परफॉर्मेंस की बात करे तो आपको ये bike में 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन भी दिया जायेगा।जो पावरफुल बाइक इंजन के दौरान से दमदार परफॉर्मेंस भी दिया जायेगा।साथ ही हमें 45 से 50km प्रति लीटर का  धाकड़ माइलेज भी दिया जायेगा।नए साल में करें अपने सपनों को पूरा मात्र 50,000 में घर लाएं KTM 125 Duke की स्पोर्ट बाइक

KTM 125 Duke बाइक टॉप स्पीड डिटेल्स 

KTM 125 Duke हाई एंड बाइक है जो शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये में आती है। इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, यह बाइक लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देती है। इसमें हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाइक 120 km/h की टॉप स्पीड जनरेट करती है।

Advertisement

यह भी जाने :-440CC के जोरदार इंजन के साथ डिसेंट लुक के साथ मार्केट में पेश हुई तूफानी माइलेज लेकर Harley Deavidson X440 बाइक

Related Articles