Advertisement

47kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में कम बजट में लॉन्च हुई new Bajaj Pulsar 150 बाइक, जाने फीचर्स

47kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में कम बजट में लॉन्च हुई new Bajaj Pulsar 150 बाइक, जाने फीचर्स बजाज ऑटो इंडिया ने अपनी सबसे प्रसिद्व बाइक पल्सर 150 क्लासिक का नया वेरियंट लांच कर दिया है । जिसमें कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। बजाज की इस बाइक को सिर्फ नए रंग नियॉन उतारा गया है। नई पल्सर नियॉन पूरी तरह पहले से मार्केट में मौजूद पल्सर 150 क्लासिक पर बेस्ड है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Bajaj Pulsar 150 बाइक फीचर्स

बजाज ऑटो ने पल्सर 150 को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि पल्सर N150 (Pulsar N150) और पल्सर N160 (Pulsar N160) के जैसा है. इसके नए क्लस्टर में स्पीड इंडिकेटर, आरपीएम इंडिकेटर, टाइम और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.

Also read:-90W के सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ 50mp के अल्ट्रावॉइड कैमरा लेकर आया Poco X7 Pro फ़ोन, जाने कीमत

Advertisement

47kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में कम बजट में लॉन्च हुई new Bajaj Pulsar 150 बाइक, जाने फीचर्स

Bajaj Pulsar 150 बाइक इंजन डिटेल्स

पल्सर 150 में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जिससे 8,500 rpm पर 13.8 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. बजाज ने अपनी बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं बजाज पल्सर 150 का माइलेज, ARAI के अनुसार, 47.5 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि वास्तविक माइलेज 47-48 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता

Bajaj Pulsar 150 बाइक कीमत डिटेल्स

इस समय बजाज पल्सर 150 में दो रंगों का विकल्पों – ब्लैक/ब्लू और ब्लैक/रेड मिलता है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,03,072 रुपये रखी गई है। नई अपडेटेड पल्सर 150 में नए कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इस वजह से नई बाइक की कीमत में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि बाइक के अपडेटेड वर्जन के लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Also read :-2025 Infinix Hot 50 : 7.8mm थिकनेस के साथ सबसे कम कीमत में सिंगमेंट में लेकर आया 6300 प्रोसेसर, जाने पूरी डिटेल्स

Advertisement

Related Articles