Advertisement

महाकाल लोक जाने के लिए 97 करोड़ में बनेगा 630 मीटर लंबा अंडरपास

97.06 करोड़ रुपए की कुल विभागीय स्वीकृति

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

630 मीटर इसकी कुल लंबाई

21.75 मीटर कुल चौड़ाई होगी

Advertisement

1000 मीटर निजी जमीन का होगा अधिग्रहण

प्रशासकीय स्वीकृति के इंतजार में अटकी योजना, ईएफसी से हरी झंडी

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज | उज्जैन। इंदौर रोड स्थित हरिफाटक ब्रिज से महाकाल लोक जाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 97 करोड़ रुपयों से अंडरपास बनाने की योजना पर काम चल रहा है, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति के इंतजार में अभी यह योजना अटकी हुई है। हालांकि इसके लिए करीब एक हजार मीटर निजी जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इस अंडरपास के बनने से सिंहस्थ 2028 के दौरान महाकाल महालोक जाना आसान हो जाएगा। सिंहस्थ मेलाधिकारी और संभागायुक्त आशीष सिंह के पास पहुंची जानकारी के अनुसार हरिफाटक पार्किंग से महाकाल लोक तक पैदल यात्रियों के लिए 630 मीटर लंबा अंडरपास बनाने की कवायद चल रही है। विभागीय मद से इस योजना पर काम चल रहा है।

पहले यह प्रोजेक्ट नगर निगम को सौंपा गया था, बाद में पीडब्ल्यूडी को दिया गया। सूत्रों के अनुसार इसकी कुल चौड़ाई 21.75 मीटर (71 फीट) होगी। यात्रियों और वाहनों के लिए 18 मीटर चौड़ाई उपलब्ध रहेगी। बीच में डिवाइडर रहेगा और दोनों तरफ 9, 9 मीटर की रोड रहेगी। इसके लिए गत 22 अगस्त को ईएफसी हो चुकी है।

यानी वित्तीय समिति की स्वीकृति हो चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद योजना तैयार कर टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसके लिए आवश्यक एक हजार मीटर निजी जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Related Articles