Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटी65 बटुकों का उपनयन संस्कार किया

65 बटुकों का उपनयन संस्कार किया

उज्जैन। श्री मां शारदा विद्यापीठ के तत्वावधान में विद्यापीठ के 65 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। विद्यापीठ के संचालक पं. राकेश शर्मा के आचार्यत्व में आयोजित इस संस्कार में बटुकों का हेमाद्रि स्नान, यज्ञोपवित पूजन एवं गुरू दीक्षा आयोजित की गई एवं बटुकों को यज्ञोपवित धारण करवाकर संकल्प दिलाया गया कि वे सदैव सनातन धर्म की रक्षार्थ कार्य करेंगे। 1500 से अधिक यजमानों ने इस अवसर पर गुरू पूजन कर उनका आशीष लिया व प्रसादी ग्रहण की। यह जानकारी पं.पन्नालाल शर्मा ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर