उज्जैन। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन व उज्जैन खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर ७० दिवसीय ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
म.प्र. बास्केटबॉल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष ऋतु शर्मा ने बताया कि बास्केटबॉल उभारती प्रतिभाओं को खेलने का पूरा अवसर मिलेगा। खिलाड़ी और अधिक मेहनत करें। इस अवसर पर उज्जैन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव व पूर्व वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीकांत वर्मा, समाजसेवी अरुण वर्मा ने भी खिलाडिय़ों के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।
बास्केटबॉल के वरिष्ठ विजय बाली व ओम सारवान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रतिभा खोज कर उन्हें खेल अभ्यास कराया जाएगा। शिविर की जानकारी सुनीता यादव व दर्शन ठाकुर ने दी। इस अवसर पर राकेश वाजपेयी, शेखर सुपेकर, राजेंद्र लश्करी, राजेश चौहान, नितिन श्रीवास्तव, प्रगति जैन, अंकिता गोंदिया, इशिता खलोटिया, पायल जायसवाल, विजय दुबे आदि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रिया करड़वाल को सम्मानित भी किया। शुभारंभ अवसर पर उज्जैन और बैतूल की टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन भी किया।