उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मप्र-छग केंद्रीय गुरूद्वारा सिंध सभा व उज्जैन सिख समाज द्वारा आयोजित 3 दिवसीय उत्सव में 14 अगस्त की शाम दूधतलाई में शहर के 75 साल पूरे करने वाले 46 बुजुर्गों का अभिनंदन किया गया।
सिख समाज के जत्थेदार सुरेंद्रसिंह अरोरा ने बताया कि अमृत महोत्सव में सिख समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन क्षीरसागर से स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा रैली निकाली गई। महोत्सव समिति के चरणजीतसिंह कालरा, जसमिंदरसिंह ठकराल, राजा कालरा, इंदरजीतसिंह मुटरेजा, समरजीतसिंह साहनी के नेतृत्व में यात्रा निकली।
वहीं 14 अगस्त की शाम को दूधतलाई गुरूद्वारा में शाम 7 बजे से हमारी विरासत के रूप में शहर के 75 साल उम्र पूरी करने वाले बुजुर्गों का अभिनंदन गुरदीप सिंह जुनेजा, मस्तान सिंह छाबड़ा, विजयवीर सिंह भाटिया, बलवीरसिंह मक्कड़, जसविंद्र सिंह ठकराल, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह गांधी, नीलम राजा कालरा, बलदेवसिंह विग द्वारा किया गया। सभी बुजुर्गों को सम्मान पत्र भेंट किये गये। परिसर में चित्रकला स्पर्धा में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। आयोजन के संयोजक सतपालसिंह अरोरा, गुरदीपसिंह, सुरजीतसिंह डंग व बीएस मक्कड़ रहे।