चातुर्मास के लिये फ्रीगंज दिगंबर जैन मंदिर में मुनियों का मंगल प्रवेश

By AV NEWS

उज्जैन । आचार्य विशुद्धसागर के शिष्य मुनिश्री आराध्यसागर एवं मुनिश्री साध्यसागर महाराज का सुबह फ्रीगंज स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पर भव्य चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश हुआ। ट्रस्ट के दिनेश पंड्या और जैन मित्र मंडल के अध्यक्ष नितिन डोसी ने बताया 5 जुलाई को चातुर्मास की स्थापना होगी। इस दौरान मुनिश्री आराध्यसागरजी द्वारा श्री वृहद सिंह निष्कृडि़त व्रत आराधना के माध्यम से घोर तपस्या की जाएगी। 498 उपवास की इस अद्भुत और अद्वितीय आराधना निर्विघ्न संपन्न कराना जैन समाज का प्रमुख लक्ष्य होगा। वहीं उज्जैन शहर को गौरवान्वित करने वाले मुनिश्री साध्यसागरजी महाराज का दीक्षा उपरांत शहर में पहली बार चातुर्मास हो रहा है।

Share This Article