उज्जैन। नई सड़क विद्युत कार्यालय के पास स्थित इलेक्ट्रिक दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते सुबह 4 बजे आग लग गई। दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके आधे घंटे बाद पहुंची दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नई सड़क पर राजेश भावसार निवासी जहाजगली की इलेक्ट्रिक हाऊस के नाम से बिजली उपकरण व सामान की दुकान है। राजेश भावसार ने बताया कि सुबह 4 बजे एमपीईबी ऑफिस से मोबाईल पर फोन आया था कि आपकी दुकान में आग लग गई है। वह स्वयं मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके 30 मिनिट से अधिक समय बाद दमकलें यहां पहुंचे।
कर्मचारियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग की लपटों ने पास की मधुर इलेक्ट्रिक को भी अपनी चपेट में लिया और यहां भी दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हुआ। भावसार ने बताया कि दुकान में पंखे, मिक्सर, एलईडी बल्ब, सीरज, लाईट फिटिंग का सामान, पाइप सहित लाखों का सामान भरा था जो पूरी तरह जल गया।