उज्जैन। तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश कबड्डी दल भाग लेगा। इस हेतु म.प्र.टीम के चयन हेतु कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम दलोदा, जिला मंदसौर में 18 से 20 मार्च तक जिला कबड्डी संघ मन्दसौर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
इस चैम्पियनशिप में चयनित खिलाडिय़ों का दल म.प्र.टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगा। मंदसौर में होने वाली राज्य चेम्पियनशिप में उज्जैन कार्पोरेशन एरिया का कबड्डी दल का दल भाग लेगा जिसमें चयनित खिलाड़ी – अनुरागसिंह अग्निवंशी (कप्तान), रोहित चौधरी, अनीस हुसैन, अभयसिंह राजपूत, बालकृष्ण, वीरेन्द्र राजपूत, चेतन जाट, शुभम प्रजापत, विशाल कुमावत, निनाद पटवर्धन, हर्ष पाटीदार, अश्विन उपाध्याय है। यह जानकारी उज्जैन कापोर्रेशन एरिया के सचिव गोपाल व्यास ने देते हुए बताया कि टीम के प्रशिक्षक केशव मिश्रा व प्रबंधक अभिषेक
चौधरी रहेंगे।