मध्यप्रदेश: भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

By AV NEWS

मध्यप्रदेश के तीन शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवाार को एक दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को रविवारीय लॉकडाउन की शुरूआत होगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। इसके साथ ही सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला भी लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है।

गृह विभाग की ओर से जारी ओदश में कहा गया है कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा इन तीनों शहरों में हर शनिवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पाबंदियों से राहत रहेगी। जबकि स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

 

Share This Article