उज्जैन:मुंबई से आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी, जाने वालों ने कैंसिल कराये टिकिट

By AV NEWS

उज्जैन। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के साथ स्थिति बिगड़ती जा रही है। जिसका प्रभाव ट्रेन यात्रियों पर भी पड़ा है। एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा महाराष्ट्र की ओर आवागमन करने वाली बसों को प्रतिबंधित करने की बात कही है वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री शहर लौट रहे हैं।

रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में महाराष्ट्र से उज्जैन स्टेशन की ओर कुल 4 ट्रेनों का आवागमन हो रहा है जिसमें दो ट्रेन नियमित व दो ट्रेनें साप्ताहिक हैं। पुणे इंदौर एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस नियमित ट्रेनें हैं और जयपुर सिकंदराबाद, बांद्रा झांसी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेनें हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना का प्रभाव बढऩे के कारण वहां से उज्जैन आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जबकि यहां से मुंबई व अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों द्वारा अपने रिजर्वेशन कैंसिल कराये जा रहे हैं।

Share This Article