गो माताओं की हत्या कर अवशेष नदी में फेंके, हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास में आक्रोश

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। मंगलवार हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गो माता की हत्या कर उनके अवशेष जीवन खेड़ी ब्रिज के नीचे फेंके गए। जिससे हिंदू महासभा तथा गोरक्षा न्यास में आक्रोश व्याप्त है।
हिंदू महासभा के जिला मंत्री नरेंद्र माली द्वारा हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान को सूचना दी गई। जिसके बाद चौहान द्वारा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके पर सिटी एसपी एसडीएम सीएसपी वंदना चौहान, नीलगंगा थाना प्रभारी यादव, नानाखेड़ा थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास सड़क पर आकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर हरि माली, कैलाश माली, चेतन माली, रतन बैरागी, नरेंद्र माली, पं. गोपाल व्यास, राकेश माली, शिवचरण माली, शुभम माली, पवन माली, कमल माली, संतोष माली, लखन माली, सुरेश माली सहित बड़ी संख्या में हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित थे।