मध्यप्रदेश में 26 दिन बाद 10 हजार से कम नए केस आए

By AV NEWS

मध्यप्रदेश में 26 दिन बाद 10 हजार से कम नए केस आए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 9,715 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को 9,720 संक्रमित मिले थे। तब से हर दिन 11 हजार से 13 हजार के बीच केस मिल रहे थे लेकिन एक्टिव केस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 9 मई को एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार 223 हो गए हैं। हालांकि एक्टिव केस मामले में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर है। संक्रमण दर 16% हो गई है।

एक्टिव केस में बढ़ने की वजह कोरोना को मात देने वालों की संख्या कम होना है। पिछले सप्ताह के आंकड़े देखें तो कोरोना को मात देने वालों से 20, 869 ज्यादा नए संक्रमितों मिले, जबकि 26 अप्रैल से 2 मई वाले सप्ताह में नए मरीजों से 6,095 ज्यादा मरीज ठीक हुए थे।

प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6501 हो गया है। इसमें 9 मई को मरने वाले 86 मरीज भी शामिल हैं। जबकि माैतों के वास्तविक आंकड़ा बहुत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में 8-8 मौतें और जबलपुर में 6 मरीजों की मौत सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुई हैं।

Share This Article