मध्य प्रदेश में रिकार्ड 72,756 कोरोना टेस्ट , 5065 संक्रमित मिले

By AV NEWS

 मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। उधार, जांचों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के मंगलवार के और पुराने मिलाकर 72756 सैंपलों की जांच हुई जो एक दिन में अब तक की सर्वाधिक है। कुल 74819 सैंपल लिए गए, लेकिन सभी सैंपलों की जांच उसी दिन नहीं हो पा रही है। कुल 6367 सैंपल की जांच लंबित रही।संक्रमण दर भी घटकर 7% हो गई है। इसकी वजह रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा होना है। मंगलवार को 43,405 रैपिड एंटीजन टेस्ट में 1,118 सैंपल पॉजिटिव आए। जबकि 29,351 आरटी-पीसीआर में 3,947 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मंगलवार को जांचे गए सैंपल में 5065 यानी सात फीसद संक्रमित मिले हैं। विभिन्न जिलों में 88 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 10337 स्वस्थ हुए हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र दवे का कहना है कि यह अच्छी बात है लोग जांच करवाने के लिए आगे आ रहे हैं। लोगों में जागरुकता आई है। इसका फायदा यह होगा कि बीमारी को फैलने से रोका जा सकेगा। साथ ही बीमारी का जल्दी पता चलने पर लोगों को गंभीर होने से भी काफी हद तक बचाया जा सकेगा।

यह अच्छी बात है कि प्रदेश में अब जितने मरीज हर दिन मिल रहे हैं उससे दोगुने स्वस्थ हो रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। प्रदेश में 77,607 सक्रिय मरीज हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज इंदौर और इसके बाद भोपाल में हैं। मंगलवार को प्रदेश के 21 जिलों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। चार जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 10 से नीचे रही है।

Share This Article