उज्जैन:मंदिरों के खुलने का आज से श्रीगणेश

By AV NEWS

चिंतामण मंदिर पहुंचे भक्तों ने भगवान को सौंपी विवाह पत्रिकाएं

उज्जैन। कोरोना कफ्र्यू के कारण शहर के सभी मंदिरों में आमजनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आज से मंदिरों के खुलने का श्रीगणेश हुआ है। सबसे पहले चिंतामण गणेश मंदिर के द्वार पर पूजन अर्चन के बाद आमजन का प्रवेश शुरू हुआ। महामंडलेश्वर आचार्य अतुलानंद की उपस्थिति में चिंतामण गणेश मंदिर के पुजारी गणेश गुरू द्वारा प्रवेश द्वार पर पूजन विधि सम्पन्न कराई गई। इसके बाद उक्त लोगों ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान गणपति का पूजन व आरती सम्पन्न की और आमजन का मंदिर में प्रवेश शुरू हुआ। लंबे समय से भगवान के दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे लोग मंदिर खुलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे। अनेक लोग घर में वैवाहिक कार्यक्रम निर्विघ्र सम्पन्न कराने के लिये पत्रिका लेकर भगवान गणेश को सौंपने पहुंचे। यहां मौजूद पंडितों ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगों के दर्शन की व्यवस्था की गई है।

Share This Article